Hh

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2924136968063585" crossorigin="anonymous">

बुधवार, 8 अगस्त 2018

भाग 39

हिंदी साहित्य का आदिकाल

1-: हिन्दी साहित्य को लिखने का प्रथम प्रयास किसने किया ?
उत्तर-:  गार्सा द तासी ।

2-: हिन्दी साहित्य लिखने का श्रेय किसको जाता हैं ?

उत्तर -: फ्रेंच विद्वान सर जार्ज ग्रियसन को ।

3-: "मिश्र बंधू विनोद "  कब प्रकाशित हुआ ?

उत्तर -:  1913 ई. मे प्रकाशित हुआ ।

4-:  अकारादी क्रम मे हिन्दी साहित्य का इतिहास किसने लिखा ?

उत्तर -: 1- गार्सा द तासी
          2- शिव सिंह सैगर ।

5-: हिन्दी साहित्य का इतिहास लिखने मे कालानुक्रम पद्धति किसने अपनाई ?

उत्तर-: 1- जार्ज ग्रियसन
        2- मिश्र बंधू ।

6-: विधेयवादी पद्धति का जन्मदाता किसे माना जाता हैं ?

उत्तर-:  बैन को ।

7-: हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन मे विधेयवादी पद्धति का प्रयोग तथा दोहरा नामकरण करने का प्रयोग किसने किय ?

उत्तर-: आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

8-: आदिकाल मे चंपूकाव्य कृति हैं ?

उत्तर -: राउलवेल

9-: अपभ्रंस मे कृष्ण काव्य के प्रेणेता हैं ?

उत्तर-: विद्यापति ।

10-: "देशीनाममाला "के रचयिता कौन हैं ?

उत्तर-: हेमचंद्र ।

11-: खडी़ बोली का प्रथम कवि माना जाता हैं ?

उत्तर-: अमीर खुसरो ।

12-: शिवसिंह सेंगर के "शिवसिंह सरोज" को हिन्दी साहित्य का प्रथम इतिहास नहीं मानने के पीछे क्या कारण हैं ?

उत्तर-: कवियों का विवरण अकारादी क्रम से होना ।

13-: गार्सा द तासी ने "रासो" की उत्पत्ति के संबंध में कौनसा मत दिया ?

उत्तर-: राजसूय संबंधि मत ।

14 -: रासो काव्य परंपरा मे "रासो"शब्द की व्यूत्पत्ति के संबंध मे "रसायण से संबंधीत"
मत किसने दिया ?

उत्तर -: आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

15-: "आल्हाखंड" के प्रकाशन कर्ता कौन हैं ?

उत्तर-: चालर्स इलियट ।

16-: आल्हाखण्ड का अन्य नाम क्या हैं ?
उत्तर-: परमाल रासो ।

17-: आदिकालीन साहित्य "करकंडचरिउ" एवं "वर्धमान चरिउ" के रचयिता कौन हैं ?

उत्तर-:  रईधू ।

18-: "जम्बूस्वामी रास " के प्रणेता कौन हैं ?

उत्तर -: धर्मसूरी ।

19-: अपभ्रंस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम भाषा विशेष के अर्थ मे कसमें प्राप्त होता हैं ?

उत्तर-: प्राकृत लक्षणम् में ।

20-: "मिश्रबंधु विनोद" की रचना कितने भागों मे की गई हैं ?

उत्तर-: चार भागों में।

21-: "मिश्रबंधु विनोद" के प्रथम तीन भागों का प्रकाशन वर्ष क्या था ?

उत्तर-:  1913 ईस्वी.।

22-:  "मिश्रबंधु विनोद " में कितने कवियों का वर्णन 8 कालखंडो में विभक्त हैं ?

उत्तर -: लगभग पाँच हजार कवियों का वर्णन हैं ।

23-: शुक्ल कृत "हिन्दी साहित्य का इतिहास " सर्वप्रथम 1928 ई. में हिन्दी शब्द सागर की भूमिका में किस नाम से प्रकाशित हुआ था ?

उत्तर -: " हिन्दी साहित्य का विकास " नाम से प्रकाशित हुआ था ।

24-: आचार्य रामचंद्र शुक्ल
का सर्वोपरि ग्रंथ  "हिन्दी साहित्य का इतिहास" नामक ग्रंथ कब प्रकाशित हुआ था ?

उत्तर-: सन् 1929 ईस्वी में ।

25-:  "रीतिकाल के कवियों का परिचय लिखने में मैंने प्रायः उक्त ग्रंथ से ही विवरण लिए हैं । " आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने यहाँ किस ग्रंथ की ओर संकेत किया हैं ?

उत्तर -: "मिश्रबंधु विनोद " ग्रंथ की ओर संकेत किया हैं ।

26-: हिन्दी जगत के नाटककार एवं एकांकीकार रामकुमार वर्मा का सन् 1938 ई. में प्रकाशित  हिन्दी साहित्य का ग्रंथ कौनसा था ?

उत्तर-:  हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास ।

27-: रामकुमार वर्मा कृत "हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास" में किस कालावधि तक के कवियों का वर्णन हुआ हैं ?

उत्तर -:  693 ई. से 1693 ई. तक के कवियों का वर्णन हैं ।

28-: नागरी प्रचारिणी सभा , काशी द्वारा  हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन की योजना में कितने खण्डों में विभाजन प्रस्तावित हैं ?

उत्तर -: 18 (अठारह ) खण्डों में ।

29-: नागरी प्रचारिणी सभा, काशी से प्रकाशित होने वाले ग्रंथ का नाम क्या हैं ?

उत्तर -:  "हिन्दी साहित्य का वृहत् इतिहास ।
(18 खंडो में विभाजित हैं।)

30-: तासी के अनन्तर 1848 ई. में  देहली कालेज द्वारा प्रकाशित हिन्दी साहित्य के इतिहास का ग्रंथ कौनसा था ?

उत्तर-: तबकातुशुअरा ।
(तजकिरा-ई-शुअरा-ई-हिन्दी)

31-: वह कौनसा ग्रंथ हैं , जिसमें अन्त:साक्ष्य का उल्लेख करते हुए 25 ग्रंथों की चर्चा की गई हैं ?

उत्तर-: रामकुमार वर्मा कृत
"हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास"  में ।

32 -: "चौरासी वैष्णवन की वार्ता " और "दौ सौ  बावन वैष्णवन की वार्ता " किसके द्वारा रचित हैं ?

उत्तर -: गोकूलनाथ के द्वारा रचित हैं ।

33-: अपभ्रंस का संबंध आभीरो और गुर्जरो से बतलाने वाले विद्वान हैं ?

उत्तर-:  कीथ ।

34-: अपभ्रंस साहित्य- सामग्री के सर्वप्रथम प्रस्तुतकर्ता हैं ?

उत्तर-:  जर्मन विद्वान पिशेल ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विलोम शब्द

#हिंदी__विलोम__शब्द: (#अति_महत्वपूर्ण )  1.अग्र – पश्च 2. अज्ञ – विज्ञ 3. अमृत -विष 4. अथ – इति 5. अघोष – सघोष 6. अधम – उत्तम 7. अपकार – उपक...