हिंदी का गोल्ड स्मिथ किसे कहा जाता है ।
उतर:----श्री सियारामशरण गुप्त
2 💐हिन्दी का टेनिसन किसे कहा जाता है
उत्तर:----बाबू जगन्नाथ दास
3💐बिहार का महावीर प्रसाद द्विवेदी किसे कहा जाता है
उतर:----आचार्य शिवपूजन सहाय
4 💐हिन्दी का लघु प्रसाद किसे कहा जाता है
उतर:----जगदीश चन्द्र माथुर
5💐आधुनिक रसखान किसे कहा जाता है
उतर:---श्री अब्दुल रसीद
6💐आधुनिक रहीम किसे कहा जाता है
उतर:----मिर्जा नासिर हसन
7💐शब्द सम्राट कोश किसे कहा जाता है
उतर:----बाबू श्याम सुंदर दास
8💐साहित्य का महारथी किसे कहा जाता है
उतर:----आचार्य रामचंद्र शुक्ल जी
9💐हिन्दी का गालिब किसे कहा जाता है
उतर:-----बिहारी
10💐हिन्दी का मिल्टन किसे कहा जाता है
उतर:---केशवदास
11💐युग का वैतालिक किसे कहा जाता है
उतर:-----भारतेंदु जी
12 💐पूरे ऋषि किस अष्टछापी कवि को कहा जाता है
उतर:----कुम्भनदास
13 💐ऊंची योग्यता का कवि किसे कहा जाता है
उतर:----गद्दाधर भट्ट
14💐हिन्दी का लैम्ब किसे कहा जाता है
उतर:----प्रताप नारायण मिश्र
15💐हिन्दी का मम्मट किसे कहा जाता है
उतर:----पण्डित रामदिन मिस्र
16💐अवतारी पुरुष किस कवि को कहा जाता है
उतर:----महावीर प्रसाद द्विवेदी
17💐हिन्दी का इलिएट किसे कहा जाता है
उतर:-----अज्ञेय जी
18💐छोटे निराला किस कवि को कहा जाता है
उतर:---- जानकी बल्लभ शास्त्री
19💐हिन्दी का मल्लिनाथ किसे कहा जाता है
उतर:----राजा लक्ष्मण सिंह
20💐आधुनिक काल का पद्माकर किसे कहा जाता है
उतर:----बाबू जगन्नाथ दास ।
हिंदी साहित्य के अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तरी भाग 7
छायावाद की वृहद त्रयी:-
०🌷जयशंकर प्रसाद(ब्रह्मा)
०🌷सुमित्रानंदन पंत (विष्णु)
०🌷सूर्यकांत त्रिपाठी निराला(महेश)
छायावाद की लघुत्रयी या वर्मा त्रयी:-
०🌷 -महादेवी वर्मा
०🌷 -रामकुमार वर्मा
०🌷-भगवतीचरण वर्मा
मिश्रबंधु की वृहदत्रयी:-
०🌷तुलसीदास
०🌷सूरदास
०🌷 देव
मिश्र बंधु की मध्य त्रयी
०🌷बिहारी
०🌷भूषण
०🌷केशव
मिश्रबंधु की लघुत्रयी:-
०🌷-मतिराम
०🌷-चंद्रवरदाई
०🌷- हरिश्चंद्र
शतक त्रयी:-
०🌷- नीतिशतक
०🌷- श्रंगार शतक
०🌷- वैराग्य शतक
नई कहानी आंदोलन की यशस्वी त्रयी:-
०🌷- राजेंद्र यादव
०🌷-कमलेश्वर
०🌷-मोहन राकेश
भारतीय पत्रकारीता त्रयी:-
०🌷-राजेंद्र माथुर
०🌷 -मनोहर श्याम जोशी
०🌷-अज्ञेय
: हिंदी साहित्य के अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न
📕📕 *( महत्वपप्रश्नोत्तरी भाग 1:-
1-: "लालचंद्रिका" के रचयिता कौन हैं तथा यह क्या हैं ?
2-: "बीसलदेव रासो" किसकी रचना हैं ?
3-: "काव्यालंकार संग्रह "के रचयिता कौन हैं ?
4-: "मधुमालती " किस सूफी कवि की रचना हैं ?
5-: नायिका भेद पर लिखा गया ग्रंथ "रसमंजरी "के रचयिता कौन हैं ?
6-: कृपाराम की नायिका भेद की सबसे पुरानी रचना कौनसी हैं ?
7-: "कविकुल कल्पतरू "नामक ग्रंथ के रचयिता कौन हैं ?
8-: "छत्र प्रकाश "के रचयिता कौन हैं ?
9-: सखी सम्प्रदाय का दूसरा नाम क्या हैं ?
10-: "प्रयोगवाद " शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया ?
11-: "उत्तरायण " महाकाव्य के रचयिता कौन है ?
12 -: "काव्यादर्श " के रचयिता कौन हैं ?
13-: "कोर्ट मार्शल " नामक नाटक के रचयिता कौन है ?
14-: "अन्या से अनन्या " नामक आत्मकथा के रचयिता कौन है ?
15-: "पहला गिरमिटिया " उपन्यास के लेखक कौन है ?
16-: " साकेत एक अध्ययन" किसकी कृति हैं ?
17-: "दिल एक सादा कागज "उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?
18-: "फूल नहीं रंग बोलते हैं" उक्त काव्य संग्रह किस कवि का हैं ?
19-: "एक चूहे की मौत" नामक उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?
20-: "हिन्दी साहित्य के अस्सी वर्ष"नामक आलोचना ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया हैं ?
21-: " मवाली " नामक कहानी के रचयिता कौन हैं ?
22-: "गुल की बन्नों " नामक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
23-: "कुवलयमाला कथा" के रचनाकार कौन हैं ?
24-: खुसरों की रचना "खालिकबारी"किस भाषा का शब्दकोश है ?
25-: किस समीक्षक ने "विद्यापति की पदावलियो" को जीव और परमात्मा के संबंध का रूपक माना हैं ?
26-: सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना जाता हैं ?
27-: "सबरस " के रचयिता कौन हैं ?
28-: फोर्ट विलियम कोलेज् की स्थापना कब हुई ?
29-: "बेकसी का मजार " उपन्यास के रचयिता कौन हैं ?
30-: " सरस्वती "पत्रिका के प्रथम सम्पादक कौन हैं ?
31-: काव्य-गुणों के प्रतिष्ठापक आचार्य कौन हैं ?
32-: " वैदग्धाभंगी भणिति " किसका सुत्र हैं ?
33-: 'हिन्दी जाति की अवधारणा' के पुरस्कर्ता ( आविष्कारक) कौन हैं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें