अष्टछाप के कवि:- वल्लभाचार्य जी द्वारा प्रवर्तित पुष्टिमार्ग (वल्लभ सम्प्रदाय) को मानने वाले आठ कृष्ण भक्त कवि जिन पर वल्लाभाचार्य जी के पुत्र 'गोस्वामी विट्ठलनाथ' जी ने अपने आशीर्वाद की छाप लगाई,वे 'अष्ट सखा' या 'अष्टछाप' के नाम से प्रसिद्ध हुए है|
- अष्टछाप की स्थापना 1565 ई. मे गोस्वामी विट्ठलनाथजी के द्वारा की गयी थी|
-इन आठ भक्त कवियों मे चार तो वल्लभाचार्य जी के शिष्य तथा चार विट्ठलनाथजी के शिष्य थे:-
*वल्लभाचार्य जी के चार शिष्य:-
1. सूरदास
2. कुंभनदास
3. कृष्णदास
4. परमानंददास
*विट्ठलनाथ जी के चार शिष्य:-
1. गोविंद स्वामी
2. चतुर्भुजदास
3. नंददास
4. छीतस्वामी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें